Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में मिले 4 और कोरोना पॉजिटिव… स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि… एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 73…

रायपुर: कोरोना मुक्ति की ओर छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदेश के बिलासपुर और मुंगेली जिले में 2-2 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।

इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 73 हो गई। वहीं अब तक प्रदेश में कुल 115 मरीज पाए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के एक तखतपुर और एक बिल्हा में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।

बता दें कि इससे पहले राजनांदगांव में 4 बालोद में 1 और रायपुर में भी 1, जांजगीर में 3, सरगुजा में एक और मरीज मिले है। इसके अनुसार आज प्रदेश में कुल 13 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 42566 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं।

इनमें से 38619 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष 3837 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 59 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 73 मरीजों का उपचार जारी है।

Back to top button