छत्तीसगढ़व्यापार

अब सोना खरीदना हुआ और आसान… यहाँ मिलेगा आपको आकर्षक उपहार… फिर आपके सेवा में हाजिर… पढ़िए पूरी खबर…

पाटन। लॉक डाउन समाप्त होने के बाद फिर से शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुवे आज से पुराना बाजार चौक पाटन स्थित दिनेश ज्वेलर्स आकर्षक उपहार के साथ आपकी सेवा में हाजिर है। दिनेश ज्वेलर्स के संचालक दिनेश सोनी ने बताया कि ग्राहकों का काफी अच्छा प्रतिसाद मिला।

यही कारण है कि अब आकर्षक उपहार के साथ फिर से ग्राहकों की सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर जारी शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुवे दुकान खुलेगी। इस बार एक रुपये ताकत योजना लाए है। जिससे कि सोना चांदी की खरीदी करने वाले ग्राहक को लाभ मिलेगा।



उन्होंने उपहार योजना की जानकारी देते हुवे बताया कि 10 हजार की खरीदी पर 1 चांदी का सिक्का, 30 हजार की खरीदी पर 1 सोने का सिक्का तथा 60 हजार की खरीदी पर 2 सोने का सिक्का देने का उपहार योजना लाए है।

दिनेश सोनी ने बताया कि आकर्षक नए डिजाइन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। मास्क लगाकर आना अनिवार्य है सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुवे खरीदी बिक्री की जाएगी।

Back to top button
close