वायरल

बर्थडे की खुशी में छात्रा ने स्कूल में ही दे डाली बीयर पार्टी, पीकर मस्त हो रही छात्राओं पर पड़ी इनकी नजर और फिर….

बर्थडे की खुशियां हर कोई अपने परिवार, मित्रों और निकटस्थ करीबियों के साथ मनाने की चाहत रखता है। पर हरियाणा के जसाना के राजकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक छात्रा ने ऐसा जन्मदिन मनाया कि सब के होश उड़ गए। छात्रा ने स्कूल में ही लंच ब्रेक के दौरान अन्य छात्राओं को जन्मदिन की पार्टी दी, ऐसी-वैसी नहीं बीयर पार्टी। साथ में नमकीन और अन्य खाद्य सामग्रियों की भी भरमार थी। सभी छात्राएं मिलकर जमकर पार्टी कर रही थीं कि तभी एक टीचर ने यह सब देख लिया। इसके बाद जो हुआ वह कोई सोच भी नहीं सकता।



उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी स्कूल के प्रधानाचार्य को दी। प्रधानाचार्य लादूराम चिड़दिया ने ग्राम पंचायत सरपंच को इस बारे में बताया। स्कूल में बीयर पार्टी चलने के कारण वहां के स्थानीय लोगों ने भी नाराजगी जताई। विद्यालय में कुछ देर तक हंगामा भी किया गया। बाद में ग्रामीणों व स्टाफ सदस्यों की तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर मामले की जांच करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद जाकर ग्रामीण शांत हुए।

यह भी देखें : पति और ससुराल वालों से ऊब गई यह महिला, गुस्से में उठा लिया यह कदम…

Back to top button
close