
रायपुर। केन्द्रीय कौशल विकास उद्यमिता राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने राज्य भर से आये युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि कौशल विकास से हम में उद्यमशील होते है और उद्यमशील युवा ही आत्मविश्वास के साथ राष्ट्र के नवनिर्माण में जुट जाता है।
स्वरोजगार रोजगार का वो राह जिस राह पर हम चलकर अपनी मंजिल को पा सकते है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की युवा शक्ति को मजबूत ईच्छाशक्ति के साथ खड़े कर के देश को विकास के पथ पर प्रतिपल ले जाना चाहते है। हम आने वाले समय में कौशल विकास पर और भी महत्वपूर्ण नीति बना रहे है। छत्तीसगढ़ राज्य इस दिशा में अग्रणी कार्य कर रही है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कौशल विकास समिति के तरफ से पहियों पर कौशल कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री राजेश मूणत ने कहा आपके भीतर कौशल और हुनर है तो आपकी मजबूत मौजूदगी हर जगह है।
युवा संकल्प भाव के साथ किसी भी कार्य को करे तो वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। कौशलशील युवा खुद को स्वरोजगार से जोड़कर एक सफल उद्यमी बन सकता है। हम कौशल विकास की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में बेहतर कार्यकर रहे है जिसका परिणाम आने वाले समय में बेहतर होगा।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी ने कहा एक पूरी पीढ़ी की भविष्य को उज्ज्वल बनाने हमें कौशल विकास अभियान को और मजबूती से चलाना होगा। युवाओं की कल्पनाशीलता और कौशल विकास क्षमता समाज के बीच में सफल व्यक्ति के रूप में स्थापित करता है।
प्रदेश मंत्री अनुराग सिंहदेव ने कहा कि जीवन में ज्ञान से हम अपने कौशल विकास को मजबूत करते है और मजबूत युवा अपने दाक्षता से अपने लक्ष्य को साधने में हमेशा सफल होता है। रोजगार प्राप्ति से पहले हमें स्वरोजगार के अभियान से जुड़ना होगा निश्चित ही सफलता आपके कदमों में होगी। पहियों पर कौशल कार्यशाला कई सत्रों में आयोजित की गई थी।
कार्यक्रम का संचालन अमरजीत छाबड़ा ने किया व आभार राजेश पांडेय ने माना। कार्यशाला में प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, उद्यमिता विकास विशेषज्ञ सुभाष देशपांडे, रायपुर शहर जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल व प्रदेश भर से आये युवा मौजूद थे।