Breaking Newsक्राइमदेश -विदेश

पति ने की पत्नी और दो बच्चों की हत्या,फिर ये हुआ…

उज्जैन। पुलिस ने कहा कि रविवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने अपने पालतू कुत्ते को लेकर हुए झगड़े के बाद अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित तौर पर तलवार से काटकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली।

 

उन्होंने बताया कि यह घटना रविवार तड़के जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित बड़नगर इलाके में परिवार के घर पर हुई। पुलिस उपविभागीय अधिकारी महेंद्र सिंह परमार ने कहा कि जांच के अनुसार, दिलीप पवार ने रात करीब एक बजे अपने पालतू कुत्ते को पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी गंगा (40), उनके बेटे योगेन्द्र (14) और बेटी नेहा (17) ने हस्तक्षेप किया और पवार से पालतू जानवर को अकेला छोड़ने के लिए कहा।

 

इसके बाद गुस्से में आकर पवार ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और दो बच्चों की तलवार से हत्या कर दी। अधिकारी ने कहा, उनके अन्य दो बच्चे सुरक्षा के लिए घर से बाहर भाग गए। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद आरोपी ने कथित तौर पर अपने घर में किसी धारदार हथियार से खुद को चाकू मार लिया। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, पवार बहुत शराब पीने का आदी था।

 

“अभी, हम विश्वास के साथ यह नहीं कह सकते कि जब उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या की तो वह नशे में था। जांच जारी है, ”उन्होंने कहा। कुछ महीनों से आरोपी के पास कोई नौकरी नहीं थी. अधिकारी ने जांच के अनुसार कहा, उसके पास एक मालवाहक वाहन था जिससे वह अपनी जीविका चलाता था, लेकिन उसने कुछ समय पहले इसे बेच दिया।

 

परमार ने कहा, ‘सुबह करीब 5 बजे सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।’ पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी मौके पर पहुंची।

Back to top button
close