छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: राजश्री और विमल ब्रांड के नाम से नकली गुटखा का कारोबार…अवैध फैक्ट्रियों में छापेमार कार्यवाही…लाखों का माल जप्त…

धमतरी। जिले में पानमसाला और जर्दा के अवैध फैक्ट्रियों में छापामार कार्यवाही की गई हैं। जिसमें लगभग आधा दर्जन ठिकानों पर छापामारा गया हैं। कार्यवाही को दौरान अफसरों के भी होश उड़ गए राजश्री और विमल ब्रांड के नाम से नकली गुटखा बनाने का जखीरा बरामद किया गया हैं।





WP-GROUP

दो जगहों पर गुटखा पैकिंग की आधुनिक मशीन भी जब्त की गई हैं। जब्त गुटखा और कच्चा माल की कीमत लाखों में बताई जा रही हैं। लंबे अरसे से चल रहा था नकली गुटखा और पानमसाला का काला कारोबार। धमतरी पुलिस की टीम ने कंपनी के एजेंट के साथ कि छापेमारी की।

यह भी देखें : 

VIDEO: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हस्तशिल्पियों और महिला समूहों के स्टॉल पहुंचकर की दीवाली की खरीददारी…सीएम ने कहा सभी छत्तीसगढ़ी सामग्रियों को करें प्रोत्साहित…लोगों को बांटे 5 हजार दीये…

Back to top button
close