
धमतरी। जिले में पानमसाला और जर्दा के अवैध फैक्ट्रियों में छापामार कार्यवाही की गई हैं। जिसमें लगभग आधा दर्जन ठिकानों पर छापामारा गया हैं। कार्यवाही को दौरान अफसरों के भी होश उड़ गए राजश्री और विमल ब्रांड के नाम से नकली गुटखा बनाने का जखीरा बरामद किया गया हैं।
दो जगहों पर गुटखा पैकिंग की आधुनिक मशीन भी जब्त की गई हैं। जब्त गुटखा और कच्चा माल की कीमत लाखों में बताई जा रही हैं। लंबे अरसे से चल रहा था नकली गुटखा और पानमसाला का काला कारोबार। धमतरी पुलिस की टीम ने कंपनी के एजेंट के साथ कि छापेमारी की।
यह भी देखें :