वायरल

इस तारीख तक अब ऑनलाइन आवेदन सकेंगे बीयू के छात्र

बिलासपुर। बिलासपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेज के छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के लिए अब 29 जुलाई तक का समय होगा। बीयू प्रशासन ने पूर्व में आवदेन की अंतिम तिथि 22 जुलाई तक निर्धारित की थी। सभी पोर्टल 22 की आधी रात 12 बजे बंद कर दिए गए थे। लेकिन बीयू के 178 कॉलेजों में से कई कॉलेज के छात्रों द्वारा रिजल्ट में देरी या पोर्टल संबंधी समस्या के काण आवेदन नहीं कर पाए थे। बीयू के सहायक कुलसचिव (परीक्षा) डॉ. प्रवीण पांडेय ने सोमवार को आदेश जारी कर सभी कॉलेजों को 29 जुलाई तक आवेदन कराने और 30 जुलाई तक पोर्टल से अस्थायी मेरिट सूची डाउनलोड कर एडमिशन देने के निर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि पीजी, डिप्लोमा, एलएलबी, एलएलएम एवं अन्य पाठ्यक्रमों के फस्र्ट सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पोर्टल 29 तक खुले रहेगें। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए छात्र 29 की रात 12 बजे से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन मिलने के बाद सभी कॉलेज अस्थायी मेरिट सूची 30 जुलाई को डाउनलोड कर छात्रों को प्रवेश देंगे। ज्ञात हो कि ऑनलाइन आवेदन के लिए फेज 1 की प्रक्रिया 16 जून से 13 जुलाई तक शुुरू की गई थी। इसे बाद में 22 जुलाई तक एक्सटेंड किया गया। लेकिन कुछ कॉलेजों में आवेदन समय से नहीं मिलने या विलंब से संबद्धता अनुमति मिलने के कारण तिथि एक बार फिर बढ़ाई गई है।

Back to top button
close