‘रसगुल्ला’ नहीं मिलने पर बारातियों ने मचाया ऐसा उपद्रव, युद्ध का मैदान बन गया शादी का मंडप

शादी में बाराती और घरातियों के बीच छोटे-मोटे मतभेद तो होते ही रहते हैं। पर वहीं कुछ मांग इतनी ज्यादा हो जाती है कि नौबत हाथापाई तक भी आ जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ बिहार के नांलदा जिले में।
जहां एक शादी समारोह उस वक्त युद्ध क्षेत्र में तब्दील हो गया जब खाना खिलाने के दौरान बारातियों ने रसगुल्ले की मांग की और उन्हें रसगुल्ला नहीं मिला। रसगुल्ला नहीं मिलने से नाराज बारातियों ने लडक़ी वालों के साथ जमकर मारपीट की।
बारातियों में मौजूद कुछ युवकों ने दुल्हन के पिता, भाई, मां, बहनोई सहित कई अन्य लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बारे में लडक़ी वालों की तरफ से बताया गया कि वह लोग शेखपुरा जिले के मड़पसौना गांव से शादी के लिए बिहार शरीफ मणिराम अखाड़ा आए थे।
बारातियों को जब खाना खिलाया जा रहा था तब उसमें से कुछ युवक बार बार रसगुल्ले की मांग कर रहे थे।
लडक़ी वालों ने 5 बार उन लोगों को मिठाई दी। इसके बावजूद वह लोग और मिठाई की मांग करने लगे। इसके बाद लडक़ी वालों ने और मिठाई देने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। इसके कुछ देर बाद ही करीब 2 दर्जन लोग लाठी डंडे और रॉड लेकर शादी समारोह में पहुंच गए।
उन लोगों को जो भी व्यक्ति जहां मिला उसके साथ मारपीट करने लगे। इन लोगों ने महिलाओं और बच्चो को भी नहीं छोड़ा। लडक़ी वालों ने इधर-उधर छिपकर अपनी जान बचाई और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।
यह भी देखे : जगदलपुर में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, घरों में भरा पानी