सोशल मीडिया में वायरल मैसेज से पुलिस रही घंटों परेशान, जानें क्या है मामला ?

कोरबा। सोशल मीडिया में एक वायरल मैसेज सेे कोरबा पुलिस को घंटों परेशान रही। हुआ यूं कि कोरबा के सीएसईबी कॉलोनी में नर कंकाल मिलने की खबर सोशल मीडिया में वायरल की गई। फोटो के साथ वायरल हुए पोस्ट से पुलिस भी हरकत में आ गई। जब नर कंकाल की पड़ताल की गई तो यहां दृश्यम फिल्म सा नजारा सामने आया। लेकिन यहां तो नर कंकाल के बजाए वहां कुत्ते का कंकाल निकला। इसके बाद पुलिस ने भी राहत की सांस ली। इसकी पुष्टि के लिए एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है।
शनिवार दोपहर कुछ लोगों ने रामपुर चौकी पुलिस को सूचना दी कि सीएसईबी कालोनी पथर्रीपारा के आवास क्रमांक एमसी.21 एवं कार्यपालन अभियंता कार्यालय के बगल में स्थित गटर में मानव कंकाल पड़ा हुआ है। कुछ लोगों ने उसकी तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया में भी वायरल करना शुरू कर दिया। इसके कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रामपुर चौकी पुलिस के साथ कोतवाली पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। मौके का बारिकी से मुआयना करने पर पता चला कि गटर में पड़ा कंकाल इंसान का नहीं बल्कि कुत्ते का कंकाल है। फिर भी इसकी पुष्टि के लिए एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। मौका स्थल पर भी लोगों की भीड़ जुटी रही।
यह भी देखें : 5 साल की बच्ची से यौन हिंसा, महिला टीचर को 10 साल की सजा