क्राइमछत्तीसगढ़

जमीन खरीदी-बिक्री में धोखाधड़ी… एडवांस का पैसा लेकर शख्स ने दूसरे को बेच दी जमीन… 420 का मामला दर्ज…

रायपुर। राजधानी से जमीन खरीदी बिक्री में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। भूमि बेचने का सौदा कर एडवांस 12 लाख 61 हजार रूपए लेने के बाद आरोपी ने दूसरे पार्टी को जमीन बेच दी। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल, बी.80 कविता नगर खम्हारडीह निवासी राजेश आहूजा 41 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 21 जून 2020 को अजय कुमार जैन ने प्रार्थी को ग्राम नरहदा स्थित अपनी 23 हेक्टेयर और 28 एकड़ भूमि बेचने और समतलीकरण करने का सौदा 52 लाख 11 हजार रूपए में तय किया।

इकरारनामा कर 12 लाख 61 हजार रूपए एडवांस भी लिया और बाद में इकरारनामा को न मानते हुए जमीन को दूसरे व्यक्ति को बेच दी। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 420, 418 के तहत अपराध कायम कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

Back to top button
close