वायरल

नहीं देखा होगा इससे मजेदार वीडियो… देख लिया तो पेट पकड़कर हंसेंगे…

सोशल मीडिया की दुनिया में कभी-कभी ही ऐसे वीडियो देखे जाते हैं जो अपने यूनिक कंटेंट की वजह से आते ही छा जाते हैं. अभी एक ऐसा ही मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो करीब दस साल के एक लड़के से जुड़ा है जो मेले में घूमने आया, मगर झूले पर बैठने की गलती कर बैठा. वीडियो में इसके बाद जो कुछ होता है देखकर पेट पकड़कर हंसेंगे. मजेदार वीडियो कुछ ही देर में हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसे पसंद भी किया है.

झूले पर बैठा तो याद आ गया पूरा परिवार
सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि लड़का खुशी-खुशी झूले में बैठ गया, मगर जैसे ही इसने रफ्तार पकड़ी उसे अपना पूरा परिवार ही याद आ गया. शुरुआत में लड़का कहता है- ‘वेरी इंटरेस्टिंग…वेरी इंटरेस्टिंग.’ मगर झूले ने जैसे ही रफ्तार पकड़ी बेचारे की खुशी डर में बदल गई. इसमें वो कहता है- हवा की ऊंचाई हो गई. जय महाराष्ट्र…हर-हर महादेव. जय बजरंगबली… फ्रेम में अब जो कुछ नजर आता है पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.

Back to top button