छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: माओवादी फोन कॉल, मैं और मेरी पार्टी निशाने पर, बड़बोले स्वास्थ्य मंत्री का बच्चे की मौत पर अभी तक नहीं आया बयान: भूपेश बघेल

रायपुर। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने बुधवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे तो स्वास्थ्य मंत्री बहुत बड़बोले है, लेकिन अंबेडकर अस्पताल में मासूम की मौत, जो संजीवनी की गेट नहीं खुलने से हो गई उस पर उनका कोई बयान नहीं आया। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत संचालित हो रहे एम्बुलेंस में से 166 एम्बुलेंस, दो लाख से किलोमीटर से ज्यादा चल चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए।
श्री भूपेश मावोवादी के फोन के बारे में बताया कि मंगलवार को एक फोन आया था, जिसमें फोन करने वाले ने अपना नाम माओवादी नेता गणपति बताया।

गणपति ने पिछली बार भाजपा पार्टी का साथ देने की बात कहीं और इस बार कांग्रेस का साथ देने को तैयार है। फोन काल की सूचना मैंने मौखिक रुप पुलिस को दे दी है। लिखित में भी जानकारी देने वाला हूँ। मुझे नहीं पता कि गणपति माओवादी नेता है या कोई और पर एक समय में हमारे बड़े नेताओं पर हमला हुआ है और मेरे खिलाफ और कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ षडयंत्र हो रहा है, जिसकी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे 8008197569 नम्बर से फोन आया था। मुझे आशंका है कि मुझे और मेरी पार्टी को ट्रैप करने की साजिश की जा रही, ये एक षडयंत्र है, इसकी जांच होनी चाहिए।

यह भी देखे : भूपेश के पास माओवादी का फोन, रमन ने कहा…क्या बात हुई उनसे पूछो…मुझसे नहीं…

Back to top button
close