
उत्तरप्रदेश के अमरोहा में फेसबुकिया दोस्ती और प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां फेसबुकिया दोस्ती प्यार में बदल गई और डेटिंग के बहाने जब ये जोड़ा आमने-सामने हुआ तो सारा भेद खुल गया।
दरअसल, ये जोड़ा पति-पत्नी ही निकला। जो फेसबुक के फर्जी अकाउंट से एक-दूसरे के संपर्क में आया। इतना ही पति और पत्नी दोनों ने अपने आपको अविवाहित बताया था। जिसके बाद फेसबुक ने इनकी दोस्ती को प्यार में बदल डाला और बात मिलने तक जा पहुंचा।
तय समय में जब रेस्टारेंट पहुंचे इस जोड़ा ने एक-दूसरे को देखा तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। फिर क्या था, प्यार की कसमें और साथ जीने का वादा करने वाले इस जोड़े ने बखेड़ा शुरू कर दिया। मामला इतना आगे बढ़ा कि पंचायत बुलानी पड़ी। जहां पंचायत ने मामले को रफा-दफा करने की मुनासिब समझा।
यह भी देखे – FACEBOOK यूजर्स हैं… तो जरूर पढ़े ये खबर.. फिर हुई 1.4 करोड़ यूजर्स की निजी जानकारी सार्वजनिक, मांगनी पड़ी माफी