Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ : यहां ट्रैफिक व्यवस्थित करने के नाम पर पुलिस कर रही थी जमकर अवैध वसूली… रायपुर आईजी ने बड़ी कार्रवाई… ट्रैफिक इंचार्ज सहित 6 पर गिरी गाज…

धमतरी। धमतरी में ट्रैफि क ठीक करने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में ट्रैफिक इंचार्ज भावेश सेन्डे को लाइन अटैच किया गया है, वहीं 5 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है।

रायपुर रेंज के पुलिस आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा को वसूली की शिकायत मिली थी, जिसके बात उन्होंने जांच के बाद ये बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि धमतरी ट्रैफिक द्वारा लंबे समय से चलानी कार्रवाई के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें मिलती रही है।



खास कर बस्तर रोड में श्यामतराई नाका के पास ट्रैफिक पुलिस की टीम आए दिन वाहनों के चालानी कार्यवाही के नाम पर उगाही करती है। इसकी शिकायत उच्च स्तर पर की गई थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा ने इसकी जांच कराई,जिसमें उन पर लगे आरोप सही पाए गए। इसके बाद तत्काल प्रभाव से ट्रैफिक इंचार्ज भावेश सेन्डे को लाइन अटैच कर दिया है।
WP-GROUP

इसके अलावा ट्रैफिक सहायक उप निरीक्षक देवांगन, हवलदार धु्रव कुमार सिन्हा समेत दो आरक्षक और दो सैनिकों को ट्रांसफ र कर दिया है। एसपी बालाजी राव ने बताया कि अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी जिस पर आईजी ने यह कार्रवाई की है। धमतरी डीएसपी पंकज पटेल को निर्देशित कर तत्काल उन्हें कार्यमुक्त कर पालन प्रतिवेदन देने के लिए कहा है।

यह भी देखें : 

रायपुर: सिंहदेव ले रहे हैं विभागीय मैराथन बैठक…कई योजनाओं की कर रहे हैं समीक्षा…अधिकारियों से ले रहे हैं जानकारी…

Back to top button
close