छत्तीसगढ़स्लाइडर

राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उपराज्यपालों के 51वें सम्मेलन में शामिल हुईं राज्यपाल अनुसुईया उइके…

रायपुर : राज्यपाल अनुसुईया उइके आज राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित राज्यपालों और उपराज्यपालों के 51वें सम्मेलन में शामिल हुईं.

सम्मेलन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद थे. राज्यपाल ने सम्मेलन में प्रदेश में पेसा एक्ट के अंतर्गत नियमों को लागू करने और मेसा एक्ट को संसद में पारित करने की आवश्यकता बताई.

राज्यपाल ने कहा कि राज्यपाल का दायित्व ग्रहण करने के बाद राजभवन के दरवाजे जो भी जरूरतमंद आया, उनके समस्याओं को सुना और राजभवन की विशिष्ट अवधारणाओं को समाप्त करते हुए इसे “जनभवन” का स्वरूप दिया.

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव और टीकाकरण के लिए प्रदेश के राजनीतिक-सामाजिक संगठनों के प्रमुखों से 28 वेबिनार के माध्यम से चर्चा कर उन्हें जागरूक किया और अर्धसैनिक बलों से सहयोग की अपील की.

Back to top button
close