Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर
बड़े पैमाने तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का तबादला, देखें सूची…

रायपुर । छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का तबादला किया गया है।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग छग शासन ने शनिवार देर रात आदेश जारी किया है। बालोद के नायब तहसीलदार धर्मेश श्रीवास्तव का ट्रांसफर दुर्ग कर दिया गया है। वहीं राजश्री पांडेय का तबादला बेमेतरा हुआ है। 77 तहसीलदारों और 132 नायब तहसीलदारों का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है।
वहीं तहसीलदार ममता टावरी को दुर्ग, मनोज भारद्वाज को धमतरी, करुणा आहेर को जांजगीर-चांपा, प्रीतम साहू को बालोद, अश्विनी कंवर को बिलासपुर, युवराज कुर्रे को बलौदाबाजार-भाटापारा भेजा गया।
देखिए लिस्ट-