स्कूल में नहीं है शिक्षक माता-पिता के साथ बच्चों ने जड़ा ताला, समस्या नहीं सुलझी तो करेंगे चक्काजाम

जांजगीर-चांपा, राजेश्वर तिवारी। सकरेलीखुर्द गांव के शासकीय मिडिल स्कूल में पालकों और बच्चों ने ताला जड़ दिया। इसके बाद बच्चे और उनके माता-पिता चक्काजाम करने जा रहे थे, लेकिन डीईओ ने उन्हें दो शिक्षकों की व्यवस्था तत्काल करने का आश्वासन दिया। उसके बाद वे रुके। उन्होंने कहा है कि अगर तय समय में स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था नहीं की गई तो वे चक्काजाम करेंगे। शक्ति विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरेलीखुर्द में शासकीय मिडिल स्कूल संचालित है। यहां शिक्षकों की समस्या है। पालक और बच्चे बीते तीन-चार सालों से शिक्षकों की कमी दूर करने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन गुहार का कोई असर नहीं हुआ।
गांववालों ने तीन बार कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन भी दिया। पालकों ने ज्ञापन देकर आठ दिनों के भीतर स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था करने की मांग की थी। उन्होंनने चेतावनी भी दी थी अगर मांग पूरी नहीं हुई तो स्कूल में तालाबंदी की जाएगी। इसके बावजूद कलेक्टर ने समस्या पर ध्यान नहीं दिया। इससे नाराज होकर पालक और बच्चों ने स्कूल में ताला लगा दिया। बच्चों का कहना है कि शिक्षकों की कमी के चलते पहले ही उनकी पढ़ाई नहीं हो रही है। ऐसे में तालाबंदी ही उचित है। उन्होंने चेतावनी दी है यदि अब भी शासन-प्रशासन उनकी समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट नही करता है तो सक्ति-चाम्पा मार्ग पर चक्काजाम किया जाएगा।
यह भी देखे – नक्सल प्रभावित 8 जिलों में दिसंबर तक 150 बैंक शाखाएं, 535 मोबाइल टावर भी