
रायपुर। मतगणना 23 मई को सुबह 8 बजे से सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कालेज में होना प्रस्तावित है! इस दौरान मतगणना कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों, अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ताओं, समर्थकों तथा मीडिया प्रेस रिपोर्टरो के वाहनों का आवागमन संतोषी नगर चौंक से बोरिया खुर्द होते हुए सेजबहार चौंक से शासकीय इंजीनियरिंग कालेज परिसर तक होगी! कालेज परिसर के भीतर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा! वाहनों की पार्किंग हेतू कालेज परिसर के बाहर अलग से व्यवस्था की गयी है।
इस दौरान मध्यम भारी मालवाहक वाहन प्रवेश प्रतिबंध संतोषी नगर चौंक से सेजबहार भरेंगाभाठा से भखारा होकर धमतरी मार्ग में आवागमन करने वाले मध्यम भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन पूूर्णत प्रतिबंधित रहेगा ! इस मार्ग पर संचालित होने वाले मध्यम भारी मालवाहक वाहन संतोषी नगर चौंक से पचपेडीनाका अभनपुर होकर भरेंंगाभाठा होते हुए आवागमन करेंगे!
यह भी देखें :
VIDEO: कार्यकर्ताओं पर हमले की आशंका…BJP ने की चुनाव आयोग से सुरक्षा की मांग…