दूल्हे की इस हरकत से नाराज दुल्हन ने किया शादी से इंकार, आप जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान

यूं तो शादी टूटने की अब तक कई वजहें सामने आई हैं। पर कोई ये कहे कि आसमानी बिजली की वजह से शादी टूट गई तो शायद ही कोई यकीन कर पाएगा। लेकिन बिहार में आसमानी बिजली की वजह से एक शादी टूट गई।
दरअसल शुक्रवार को जब यह मामला बिहार के सारण जिले की सोनपुर कोतवाली पहुंचा तो पुलिसवाले भी इस अजीबोगरीब केस के बारे में सुनकर दंग रह गए। थाने में बताया गया कि शादी के दौरान आसमानी बिजली कडक़ने पर दूल्हे ने ऐसी अजीब हरकत की जिसे देखते हुए दुल्हन ने फौरन शादी से इनकार कर दिया।
इस बात पर दोनों ही पक्षों में कहासुनी के साथ मारपीट शुरू हो गई। सोनपुर पुलिस थाना के चित्रसेनपुर गांव की मंजू कुमारी (काल्पनिक नाम) ने दूल्हे से उस समय शादी से इनकार कर दिया, जब दो दिन पहले दूल्हे ने कहा कि उसे बिजली कडक़ने से डर लगता है और पास के खेत में बिजली कडक़ने पर वह अजीब हरकत करने लगा।
यह सुनकर दूल्हे के परिजन स्तब्ध रह गए, क्योंकि शादी की कई रस्में पूरी हो चुकी थीं। उन्होंने इसका विरोध किया लेकिन दुल्हन के परिजनों ने उनपर हमला कर दिया। वर पक्ष पर हमला करने की वजह से फिलहाल दुल्हन पक्ष के तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज जा चुका है।
यहाँ भी देखे : गड़ा धन पाने पिता ने बेटे की चढ़ा दी बलि, फिर गुपचुप कर दिया अंतिम संस्कार… जानें पूरा मामला