Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर
पापुनि के पूर्व जीएम को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार…

रायपुर। छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जनरल मैनेजर अशोक चतुर्वेदी को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार कर लिया है। आंध्र प्रदेश के गुंटूर के एक होटल से देर रात पकड़ा गया है। चतुर्वेदी पंचायत विभाग के अधिकारी हैं और पाठ्य पुस्तक निगम में प्रतिनियुक्ति पर थे।
बता दें कि चतुर्वेदी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है। उन्हें हाईकोर्ट से राहत मिली थी। कुछ दिन पहले ही यह निरस्त कर दी गई है।
इसके बाद ईओडब्ल्यू एसीबी की टीम ने पतासाजी शुरू की और गुंटूर में लोकेशन मिलने पर यहां से टीम भेजी गई।
ईओडब्ल्यू के डायरेक्टर जनरल डीएम अवस्थी ने बताया कि EOW की टीम रायपुर के लिए निकल गई है। कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।