ये तानाशाह जहां भी जाता है साथ में ले जाता है ‘टॉयलेट’ भी, वजह जानना चाहेंगे

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग अपने रहन-सहन और अमरीका को लेकर जारी अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहते हैं। लेकिन मंगलवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग की ऐतिहासिक वार्ता का पहला दौर समाप्त हो गया। मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक इस समिट में एक खास बात गौर की गई, वो है किम जोंग अपना पर्सनल टॉयलेट इस्तेमाल करना।
खबर आ रही है कि किम जोंग जहां भी जाते हैं अपने साथ सुरक्षा कारणों से अपना टॉयलेट भी साथ ले जाते हैं। आज सिंगापुर में हुई वार्ता के लिए किम ने कुर्सी पर बैठना तो स्वीकार कर लिया लेकिन उन्होंने समिट के पब्लिक टॉयलेट में बैठने से मना कर दिया। ऐसा कभी किसी नेता ने नहीं किया।
उत्तर कोरियाई न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस हफ्ते किम एयर चाइना बोइंग 747 से सिंगापुर पहुंचे थे। वह अपने साथ खाना, बुलेटप्रूफ लिमोजिन और पोर्टेबल टॉयलेट भी लेकर गए हैं। यह बात आपको थोड़ी अजीब जरूर लगेगी लेकिन किम जहां भी जाते हैं अपने साथ अपना टॉयलेट लेकर जाते हैं। साथ ही वह अपने देश में भी कभी पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल नहीं करते। वह चाहे मिलिट्री बेस पर जाएं या किसी फैक्ट्री का कोई काम देखने, वह जिस भी वाहन में सफर करते हैं उनके साथ उनका टॉयलेट भी जाता है। वह वहां भी कभी कोई पब्लिक टॉयलेट का प्रयोग नहीं करते।
किम जोंग उन की पर्सनल ट्रेन ही नहीं बल्कि जिस कार से वह सफर करते हैं, चाहे वह छोटी हो या बड़ी उसमें भी उनका पर्सनल टॉयलेट मौजूद रहता है। उनकी इस आदत के पीछे भी एक कारण है जो बेहद खास है। किम जोंग सुरक्षा कारणों से पोर्टेबल टॉयलेट लेकर सिंगापुर आए हैं। ताकि दूसरे देश की खुफिया एजेंसियां उनके मल का नमूना न चुरा सकें।
यहाँ भी देखे : प्रधानमंत्री का भिलाई आगमन, 5000 युवाओं ने निकाली ‘आमंत्रण बाइक रैली