
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के 45 में 22 मुकाबले खत्म हो चुके हैं. फाइनल छोड़ दें तो 50 फीसदी मुकाबले पूरे हो चुके हैं. लेकिन अब तक कोई भी टीम 200 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी है. इससे साफ है कि यूएई में बल्लेबाजी आसान नहीं है.
22 में से 16 मैच में चेज करते हुए जीत मिली है. यानी टॉस यहां महत्वपूर्ण रहने वाला है. तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिन गेंदबाज अधिक सफल हुए हैं. यह अब तक हुए मुकाबलों (T20 World Cup) का सार है. टूर्नामेंट के 22 मुकाबलों के बाद यह रिजल्ट निकला है.
1-कोई भी टीम अब तक एक पारी में 200 रन का स्कोर नहीं बना सकी है. सबसे बड़ा स्कोर अफगानिस्तान ने बनाया है. टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 4 विकेट पर 190 रन बनाए थे. इतना ही नहीं सिर्फ 5 पारी में 170 से अधिक रन बने हैं. यानी यूएई में बड़े स्कोर देखने को नहीं मिलेंगे.
2-अब तक हुए 22 मैच में से 16 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि सिर्फ 6 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें जीतने में सफल रही हैं. इससे साफ है कि यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान है. अधिकतर मैच भारतीय समयानुसार 7.30 से शुरू होते हैं. ओस के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी काफी मुश्किल होती है.
3-टॉप-5 सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें 3 स्पिन गेंदबाज हैं. यानी स्पिन गेंदबाज अधिक सफल हो रहे हैं. बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने सबसे अधिक 11 विकेट लिए हैं. शाकिब ने सिर्फ 5.27 की इकोनॉमी से रन दिए हैं.
4-टूर्नामेंट में अब तक शतक नहीं लगा है. श्रीलंका के चरिथ असलंका ने नाबाद 80 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा किया था. सिर्फ 6 बल्लेबाज 70 से अधिक रन की पारी खेल सके हैं. बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने सबसे अधिक 135 रन बनाए हैं.
5-सुपर-12 की बात की जाए तो अब तक तीन टीमों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं. पाकिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा किया है. सुपर-12 की 5 टीमों को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है. बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड ने सबसे अधिक 2 मुकाबले सुपर-12 में हारे हैं.