छत्तीसगढ़सियासत

PM मोदी की छत्तीसगढ़ यात्रा, बीजेपी की बैठक 8 को

रायपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 14 जून को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे है (PM Modi’s CG Tour) । इसे सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी 8 जून को गायत्री पैलेस धमधा रोड चिखली दुर्ग में एक महत्वपूर्ण बैठक ली जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय संगठन (सह) महामंत्री सौदान सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, राष्ट्रीय महामंत्री सुश्री सरोज पाण्डेय,



प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, मोर्चो के प्रदेश पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य, प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व जिला संयोजक, सह संयोजक, निगम/मंडल आयोग के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी , भाजपा जिला पदाधिकारी(मोर्चा अध्यक्ष सहित), जिला/जनपद पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, नगर निगम के महापौर/सभापति/नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिक नगर पंचायत अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष/ महामंत्री, के अलावा जिले में निवासरत राष्ट्रीय/प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य शामिल होंगे।

यह भी देखे – EXCLUSIVE: भाजपा का कोई भी कार्यक्रम अब सिर्फ नमो एप में अपडेट होगा, पार्टी ने जारी किया फरमान, जनता तक पहुंचने बनाया जा रहा मुख्य जरिया

(25 May 2018) मोदी ने ममता बैनर्जी को बचाया कीचड़ से (PM Modi’s CG Tour)

[read more=”Click here to Read More” less=”Read Less”]

पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। यहां राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मोदी शांतिनिकेतन के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हुए। शांति निकेतन में पीएम का स्वागत करने सीएम ममता बनर्जी भी पहुंची थीं। जहां हैलिपैड पर गजब का वाकया नजर आया।

ममता बनर्जी पीएम का स्वागत करने के लिए उनकी तरफ तेजी से बढ़ रही थी, लेकिन पीएम मोदी विमान से उतरकर पैदल चलना शुरु कर चुके थे। नरेन्द्र मोदी ने देखा कि हेलीपैड के पास कीचड़ है तो उन्होंने हाथ से इशारा करके ममता बैनजी को दूसरी ओर से आने का कहा, मोदी का इशारा पाते ही मामता ने अपना रास्ता बदल लिया और तेजी से पीएम की तरफ पहुंची।

पूरी खबर पढ़ें

[/read]

 

Back to top button
close