देश -विदेशवायरलसियासत

VIDEO: मोदी ने ममता बैनर्जी को बचाया कीचड़ से, ममता ने मोदी के सामने से हटाया गर्वनर को…जानें पूरा मामला

पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। यहां राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मोदी शांतिनिकेतन के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हुए। शांति निकेतन में पीएम का स्वागत करने सीएम ममता बनर्जी भी पहुंची थीं। जहां हैलिपैड पर गजब का वाकया नजर आया। ममता बनर्जी पीएम का स्वागत करने के लिए उनकी तरफ तेजी से बढ़ रही थी, लेकिन पीएम मोदी विमान से उतरकर पैदल चलना शुरु कर चुके थे।

नेरन्द्र मोदी ने देखा कि हेलीपैड के पास कीचड़ है तो उन्होंने हाथ से इशारा करके ममता बैनजी को दूसरी ओर से आने का कहा, मोदी का इशारा पाते ही मामता ने अपना रास्ता बदल लिया और तेजी से पीएम की तरफ पहुंची। वहीं, दूसरा वाकया शांति निकेतन में हुआ है, जहां पीएम नरेंद्र मोदी, राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी और सीएम ममता बनर्जी फोटो सेशन में पहुंचे थे। इसी दौरान गवर्नर केसरीनाथ त्रिपाठी बार-बार पीएम मोदी के आगे आ जा रहे थे। तभी सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें पकड़कर पीएम मोदी के आगे से हटा दिया। यह सब माजकिया अंदाज में हुआ। ऐसा करने के बाद सभी हंसने लगे।

यह भी देखें : गरीबों के भोजन की व्यवस्था करना यज्ञ के समान, आपने मुझे पार्षद से मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचाया वह इसी यज्ञ का प्रताप है-रमन सिंह

Back to top button
close