Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

EXCLUSIVE – शराब दुकान का ऐसा विरोध देखा है आपने, देखिए बोरियाखुर्द में शराब के खिलाफ महिलाओं की गांधीगिरी

रायपुर। बोरियाखुर्द तालाब के सामने मुख्य मार्ग पर पूर्व में डुंडा क्षेत्र की शराब दुकान बोरियाखुर्द बस्ती से 100 मीटर की दूरी पर खोले जाने के विरोध में ग्रामवासियों का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। घर-घर से महिलाओं ने निकलकर शराब के विरोध में न केवल धरना दिया वरन लोगों को आवाजाही के दौरान मीठा ठंडा शरबत वितरित कर शराब न पीने की अपील की। धरने में पूर्व सरपंच साहू समाज के वरिष्ठ नागरिक रामाधार साहू एवं मोहन साहू ने शराब से जुड़ी बुराईयों का उल्लेख करते हुये इसे घर बर्बादी का प्रमुख कारण बताया। धरना स्थल पर दिनभर महिलाओं ने भजन कीर्तन किया।

धरने को संबोधित करते हुये कांग्रेस नेता शेख शकील ने कहा कि यह सरकार एक तरफ शराबबंदी की बात करती है वहीं दूसरी ओर शराब दुकान खोली जा रही है। जनता के विरोध के बावजूद शराब दुकान का बस्ती में खोला जाना गलत है। धरने में रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री शेख शकील युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश दीप शर्मा गौतम साहू कृपाराम साहू रामबाई साहू आरती साहू कुमारी बाई साहू दुलारी यादव रूकमणी यादव जीना बाई यादव प्रेमिन बाई साहू बसंती यादव बिसाहिन बाई सहित अनेक ग्रामीण शामिल हुये।

यह भी देखे – EXCLUSIVE : दोस्त के साथ खाना खाकर घर लौट रहे युवक की हत्या

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471