
भिलाई. ट्विनसिटी में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है। एक ही दिन में तीन लोगों पर जानलेवा हमला किया गया है। पहली घटना जोन 2 खुर्सीपार में रहने वाली दर्शन देवी ने पुलिस में शिकायत की है कि उसका बेटा सुनील कुमार शाम को करीब 6 बजे शराब भट्टी की ओर बापू नगर गया था। रात करीब 8 बजे पुलिस वालों ने फोन में सूचना दी कि उसके बेटे को अंग्रेजी शराब दुकान के पास किसी व्यक्ति ने चाकू मार दिया है।
बेहोशी हालत में उसे सुपेला अस्पताल लेकर पहुंचे। तब वह अपने दूसरे बेटे के साथ अस्पताल पहुंची। जहां बताया गया कि उसे गंभीर चोट लगी थी, इस वजह से दुर्ग अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में जाकर देखने पर वह बेहोशी हालत में था। शिकायत पर खुर्सीपार पुलिस धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर हमलावर की तलाश कर रही है।
पत्नी पर किया जान लेवा हमला, अपराध दर्ज
भिलाई से लगे उरला निवासी हेमलता साहू पर रविवार को उसके पति चंदूलाल साहू ने आपसी विवाद पर सब्जी काटने वाले हंसिया से हमला कर दिया। जिससे उसके गले और दोनों हाथ में चोट लगी। घायल को नेहरू नगर स्थित निजी अस्पताल में दाखिल किया गया। हेमलता के बड़े भाई मेघनाथ साहू ने पुरानी भिलाई थाना में शिकायत दर्ज किया। पुलिस ने धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुरानी रंजिश को लेकर विवाद, बीच-बचाव करने आए मामा को पीटा
बीएसपी में ठेकेदार के पास काम करने वाले गणेश ने छावनी थाना में शिकायत दर्ज करवाया है कि रविवार की रात करीब 11.30 बजे मोहल्ले के पुकार सिंह, विक्की शर्मा, राज यादव, आकाश आया और पुराने विवाद को लेकर गाली देने लगा।
जान से मारने की धमकी देते हुए घर का दरवाजा तोड़ दिया। पड़ोस में रहने वाले मामा भुज्जी नायडू ने उन्हें लड़ाई झगड़ा करने से मना किया। इस पर वे मामा को भी गाली देते हुए र्इंट से मारपीट किया। जिससे मामा के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी। पुलिस ने शिकायत पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।