छत्तीसगढ़

छग समेत पांच राज्यों के कैंसर मरीजों को मिलेगी इलाज की बेहतर सुविधा-रमन

रामनवमीं पर मिली कैंसर अस्पताल की सौगात

रायपुर। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सहित आसपास के पांच राज्यों के कैंसर मरीजों को अत्याधुनिक इलाज की सुविधा मिलेगी। छत्तीसगढ़ के लोगों को अब कैंसर के इलाज के लिए मुंबई, कलकत्ता जैसे महानगरों में नहीं जाना पड़ेगा। कैंसर के इलाज के लिए यह अस्पताल छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी उपलब्धि है जहां विश्व स्तरीय इलाज की सुविधा है। उक्त बातें उन्होंने वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन द्वारा निर्मित अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल बाल्को मेडिकल सेन्टर के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि रामनवमी और अष्टमी पर नया रायपुर में कैंसर अस्पताल की सौगात मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल से छत्तीसगढ़ और झारखंड सहित आसपास के पांच राज्यों के मरीजों को इलाज के लिए बड़े महानगर नहीं जाना पड़ेगा। वेदांता लिमिटेड के चेयरमेन नवीन अग्रवाल ने कहा कि टाटा मेडिकल सेन्टर कलकत्ता के डारेक्टर डॉ. मामेन चांडी और पद्मविभूण अलंकरण से सम्मानित डॉ.सुरेश एच.आडवानी की देख-रेख में कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए यह मेडिकल सेन्टर विकसित किया गया है।

यहाँ भी देखे – बाराती वाहन पलटने से एक की मौत, 15 घायल, 6 गंभीर

Back to top button
close