वायरल

झूला में बैठने से पहले जरूर पढ़ लें ये खबर, देखें वीडियो

आप भी मेला में झूला झूलने की इच्छा रखते हैं तो इससे पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। क्योंकि हादसे बताकर नहीं आते हैं। झूला में बैठने या झूलने से पहले अच्छी तरह से तफ्तीश कर लें कि झूला में कहीं कोई तकनीकी त्रुटि तो नहीं है।
दरअसल, आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में मेले में हुए हादसे में छह साल की बच्ची की मौत हो गई है और कुछ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। दरअसल बच्ची इस बड़े झूले पर झूल रही थी जब बोल्ट खुल जाने से झूले का केबिन टूट गया और बच्ची नीचे गिर गई। मृत बच्ची का नाम अमृता है। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

ये वाक्या देखते ही वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। लोगों की चीख-पुकार सुनाई देने लगती है।
मीडिया रिपोट्र्स ने प्रत्क्षदर्शियों के हवाले से बताया कि झूला ऑपरेटर पर नशे में रहकर झूला चलाने के आरोप लग रहे हैं। कुछ लोगों ने ढीले बोल्ट की जानकारी ऑपरेटर को दी थी, लेकिन उसने तुरंत एक्शन नहीं लिया। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने ऑपरेटर की पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी देखें : देखें वीडियो…. जाह्नवी को देख बेकाबू हुई बच्चों की भीड़, फिर बॉडीगार्ड ने किया ये काम

Back to top button
close