वायरल

गर्लफ्रेंड को खुश करने बनवाया ऐसा गुलदस्ता कि मच गई खलबली

चीन में एक ऐसा मामला आया है, यहां एक व्यक्ति ने अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के चक्कर में ऐसा हैरतअंगेज कारनामा कर दिया है कि पूरा चीन उसकी इस हरकत को देखकर सन्न रह गया है। घटना चीन के चोंगकिंग शहर की है। यहां एक फैंसी होटल में इस शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर गिफ्ट के रूप में एक ऐसा गुलदस्ता दिया है जो पूरा नोटों से बना हुआ है। इसका आकार भी इतना बड़ा है कि देखकर कोई भी चौंक पड़ेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे नोटों से बने इस गुलदस्ते को बनाने में 330,000 युआन यानी तकरीबन 35,70,000 रुपए इस्तेमाल किए गए। इस नोट से गुलदस्ते ने चीन में हलचल मचा दी है। उधर, चीन के पीपुल्स बैंक के एक प्रतिनिधि ने कहा है कि इस व्यक्ति ने चीन की मुद्रा को नुकसान पहुंचाया है और चीन का कानून भी तोड़ा है। इसलिए अब उस पर दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की बात कही जा रही है।

यह भी देखें : मोबाइल के मैसेज से खुला राज तो चौंक गए परिजन, 34 साल की शिक्षिका कर रही थी 14 साल के बच्चे का शारीरिक शोषण

Back to top button
close