वायरल

ना जॉब ना बिजनेस… ऑनलाइन ऐसे पैसे बटोर रही ये लड़की

पूरे दुनिया में पैसे कमाने का साधन या तो बिजनेस या जॉब… पर क्या आप जानना चाहेंगे एक ऐसी लड़की के बारे में, जिसके पास ना तो जॉब है और ना ही बिजनेस, फिर भी वो एक घंटे तकरीबन 8 लाख रुपए कमा लेती है। है ना आश्चर्य… तो सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर ये करती क्या है। तो हम आपको बता रहे हैं इस लड़की के बारे में….
मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक ये लड़़की है ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली चेल्सिया। चेल्सिया कहीं जॉब नहीं करती है और न ही कहीं अपना बिजनेस करती है। फिर भी वह घर बैठे एक घंटे में ही 8 लाख रुपये की कमाई कर लेती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वह घर बैठे ही करोड़पति बन गई है।


दरसअल चेल्सिया ऑनलाइन गेम खेलती हैं। वह जिस समय गेम खेल रही होती है लोग उसके गेम को लाइव देख रहे होते हैं। वीडियो गेम में लाइव स्टीमिंग के दौरान विज्ञापन और स्पॉन्सर बहुत ज्यादा मिलने के कारण चेल्सिया को लगभग 1 घंटे में आठ लाख रुपये आसानी से मिल जाते हैं। चेल्सिया के गेम की दुनिया में लगभग 47 लाख फॉलोअर्स हैं। लोग उनके दीवाने बनते जा रहे हैं। कई लोगों ने तो सिर्फ चेल्सिया और उनकी ऑनलाइन गेम की कमाई देखकर ही उनकी तरह बनने की ठान ली है।

Back to top button
close