देश -विदेशसियासतस्लाइडर

झारखंड CM ने कहा बंगाल की CM करवा रही है कोयला चोरी

धनबाद। मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार सिंदरी स्थित बलियापुर हवाईपट्टी पहुंचे। यहां उन्होंने पीएम के 25 मई के दौरे को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। सीएम रघुवर दास ने पत्रवार्ता में कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर टीएमसी कार्यकर्ताओं के हमला को लेकर सीएम ममता बनर्जी को तानाशाह करार दिया और कहा कि इस घटना को लेकर पीएम भी गंभीर है। आगामी चुनाव में ममता को जनता सबक सिखाएगी। रघुवर दास ने ऐलान किया कि वहां से आए घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं को झारखंड सरकार समुचित इलाज मुहैया कराएगी। उन्होंने ममता बनर्जी पर कोयला चोरी करवाने का आरोप लगाया और कहा कि आसनसोल से कोयला तस्करी जारी है।

सीएम ने बंगाल से आने वाले अवैध कोयला लदे ट्रकों को जब्त करने का धनबाद एसएसपी को आदेश दिया। सीएम ने कहा कि देश के किसानों के हित का ख्याल रखते हुए सिंदरी में हर्ल खाद कारखाने का शिलान्यास करने जा रहे हैं। सीएम के मुताबिक सिंदरी खाद कारखाना के अलावा देवघर में एम्स व एयरपोर्ट का भी शिलान्यास पीएम के हाथों होगा। बिजली उत्पादन के लिए पतरातू में एनटीपीसी पावर प्लांट का भी शिलान्यास होना हैष इस प्लांट के लगने के बाद पड़ोसी राज्यों को भी बिजली आसानी से मिल पाएगी। सीएम ने कहा कि सूबे के गरीबों को आसानी से सस्ती दवा उपलब्ध हो सके, इसके लिए 250 जनऔषधि केंद्र खुलेंगे।

यह भी देखें : ये है देश की राजधानी का हाल, नाबालिग ने मांगी सैलरी तो कर दी हत्या, तीन टुकड़ों में मिली लाश

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471