छत्तीसगढ़

अलग-अलग घटनाओं में 5 की मौत…

कोरबा। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले 5 लोगों की मौत हो गई है। दो की मौत डूबने व तीन अन्य की मौत फांसी से हुई है। पुलिस सभी मामलों में मर्ग कायम कर विवेचना आरंभ कर दी है।  पहली घटना जिले के बांगो थाना अंतर्गत ग्राम गुरसिया में घटित हुई।

यहां राजेश सिंह का परिवार निवास करता है। उसकी 17 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी राजपूत ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दूसरी घटना पसान थाना अंतर्गत ग्राम सीपत में घटित हुई। यहां रहने वाला रामसिंह गोड़ पिता रामप्रसाद कोयम 49 वर्ष ने जंगल के एक पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। तीसरी घटना दीपका थाना अंतर्गत ग्राम तिवरता में घटित हुई। यहां रहने वाला होरी सिंह पोर्ते ने महुआ पेड़ में फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली।





WP-GROUP

चौथी घटना बांगो थाना अंतर्गत पोड़ीखुर्द में घटित हुई। यहां विनोद जायसवाल का परिवार निवास करता है। उसका तीन वर्षीय पुत्र विपिन जायसवाल बाड़ी के कुएं में गिर गया था। घटना में उसकी मौत हो गई। पाचवीं घटना पसान थाना क्षेत्र के ग्राम घोसरा में घटित हुई। यहां रहने वाली अनिता कुमारी की मौत पानी में डूबने से हुई है। पुलिस सभी मामलों में मर्ग कायम कर शवों का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी देखें : 

VIDEO : इस युवक के पास घर जाने के लिए नहीं थे पैसे… इमरजेंसी बता पुलिस को लगाया फोन…फिर…

Back to top button
close