छत्तीसगढ़
BSP के CEO रवि व CSP सतपथी को कोर्ट से समन जारी, गलत तरीके से नौकरी से हटाने का मामला

दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के सीईओ एम रवि और सीएसपी वीरेंद्र सतपथी को जिला न्यायालय से समन जारी हुआ है। कोर्ट ने बीएसपी कर्मचारी श्रीनिवास राव की बर्खास्तगी मामले में समन जारी किया है। उस दौरान बीएसपी के सीईओ एम रवि ने संयंत्र के कर्मचारी श्रीनिवास राव को गलत तरीके से बर्खास्त कर दिया था।
इस पूरी कार्रवाई में भिलाई के सीएसपी वीरेंद्र सतपथी भी शामिल थे। कर्मचारी ने सीईओ के इस कार्रवाई के बाद जिला कोर्ट से गुहार लगाई थी। अदालत ने कर्मचारी की याचिका पर सुनवाई करते हुए बीएसपी के सीईओ और सीएसपी को समन जारी किया है।
यहाँ भी देखे – EXCLUSIVE : बलरामपुर में यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल