इस अनोखे बाजार के बारे में शायद ही जानते होंगे आप, जहां किराए पर मिलती बीवियां, दोस्त… यहां तक की अंडरवियर भी…

आपने अब तक सब्जी बाजार, कपड़ा बाजार, मशीनरी आदि-आदि के बाजारों के बारे में सुना होगा। पर क्या आप जानते हैं कि दुनिया में इन सबके अलावा कई तरह के बाजारों की चर्चाएं अक्सर सुनने को मिलती है। कहीं नोटों का बाजार लगता है तो कहीं कुछ और… पर हम आपको आज बता रहे हैं एक ऐसे बाजार के बारे में जहां आपको कुछ भी खरीदना नहीं पड़ेगा, बल्कि ये सब चीजें आपको किराए पर ही मिल जाएंगी। यहां तक कि बीवियां, दोस्त-यार, मां-बाप, सॉरी कहने वाले और अंडरवियर तक भी…। जी हां… ये बाजार है जापान में। ऐसी मार्केट हैं जहां आपको किराए पर दोस्त मिल सकता है, जिसके साथ आप पार्टियों में या कहीं भी टाइम बिता सकते हैं। यहां आपको ऐसी औरतें भी किराए पर मिल जाएंगी जो आपको सीने से लगाकर सुला लेंगी। आप चाहें तो सोते वक्त ये आपके लिए तकिया भी बन जाएंगी। बच्चों को गर्मी की छुट्टियों के होमवर्क की बहुत टेंशन होती है तो उसका समाधान भी यहां है। जापान में किराए पर होमवर्क पूरा करने वाले लोग भी अवेलेबल हैं। ये तो सबसे अजीब बात है कि अगर शादी में मेहमान कम पड़ जाएं तो इसका बंदोबस्त भी किराए पर किया जा सकता है। यहां किराए पर मेहमान भी मिल जाते हैं।
अगर आपको विदेशी लोगों के साथ वक्त बिताना है तो चिंता की बात नहीं यहां उसकी सुविधा भी है। यहां आप विदेशी लोगों को किराए पर ले सकते हैं। जापान में अगर किसी को सॉरी बोलने में हिचकिचाहट होती है तो इसकी जगह किराए पर सॉरी बोलने वाले मिल जाते हैं। सैनफ्रांसिस्को में पेरेंट यानी अभिभावक किराए पर मिलते हैं। अगर आपको पार्टी में जाना है तो आपके बच्चे को रात भर के लिए मां मिल जाएगी। बच्चे के स्कूल में फंक्शन है या नाबालिग बच्चे को पिक्चर देखने जाना है तो इन पेरेंट को किराए पर लेकर बच्चे के साथ भेजा जा सकता है।
यह भी देखे – नक्सलियों ने की ग्रामीण की गला रेतकर हत्या