
कवर्धा। एंडी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक अधिकारी को दस हजार रुपए की रिश्वत लेतेे गिरफ्तार किया है। आरोपी पैसे निकालने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। एसीबी की टीम ने कृषि अभियांत्रिकी विभाग के सहायक कृषि अभियंता एके पांडे को 10 हजार रुपए का रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। ठेकेदार ने शिकायत की थी कि अधिकारी एके पांडे चैक डैम की 2 लाख की राशि का भुगतान करने के लिए पैसे मांग रहा है।
आरोपी ने ठेकेदार से 35 हजार रुपए की मांगे थे। ठेकेदार सहायक कृषि अभियंता को 25 हजार रुपए दे चुका था, लेकिन अधिकारी उससे बचे हुए पैसे मांग रहा था, जिसके लिए उसने कई बार ठेकेदार को कहा था। लगातार हो रही पैसों की मांग से परेशान ठेकेदार ने एसीबी को रिश्वत मांगे जाने की सूचना दी। इसके बाद टीम ने जाल बिछाया और उसमें अधिकारी फंस गया।