Breaking Newsछत्तीसगढ़व्यापारस्लाइडर

रायपुर में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी चिकन-मटन सहित ये दुकानें… जानिए और किन सेवाओं को प्रशासन ने दी है छूट…

रायपुरः कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी रायपुर में 6 मई सुबह 6 बजे तक लाकडाउन बढ़ा दिया गया है लेकिन, राहत की बात यह है कि इस दौरान प्रशासन ने थोक दुकान खोलने की अनुमति दी है। रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक थोक सामाग्री फुटकर विक्रेताओं को मिलेगी, यह सामाग्री केवल फुटकर विक्रेताओं को ही दी जाएगी और किसी को नहीं। किराना, सब्जी, फल और पोल्ट्री कारोबारियों को सुबह 6 से दो बजे तक की छूट दी गई है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।

बता दें राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 6 जिलों में अभी तक लाकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है, सूरजपुर, जशपुर, कांकेर, कोरबा, बेमेतरा, धमतरी में लाकडाउन 5 मई तक बढ़ा दिया गया है, लेकिन सभी जगहों पर जरूरी सेवाओं को छूट दी जा रही है, कुछ जगहों पर निर्धारित अवधि में सब्जी, फल और किराना सामान बेचने की अनुमति दी गई है।

Back to top button
close