
रायपुर। प्रदेश एवं राजधानी में छूटे हुए 10 लाख 91 हजार 292 परिवारों में से स्मार्ट कार्ड करीब 2 लाख 41 हजार हितग्राहियों का बन चुका है। छूटे हुए परिवारों का स्मार्ट कार्ड 19 जिलों में 50 प्रतिशत हो चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाकी 50 प्रतिशत परिवारों के लिए स्मार्ट हेल्थकार्ड जो करीब 2 लाख 49 हजार 969 हितग्राहियों का बनना है। वह शिविरों के माध्यम से छूटे जिलों में बनाया जा रहा है। मुख्यकार्यपालन अधिकारी आरएसडीवाय, एमएसडीवाय ने बताया कि 8 जिलों में स्मार्ट कार्ड जून माह में बन जायेगा। प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि राजधानी समेत अन्य जिले के यूआरएन कोर्ड दिल्ली से इस माह के अंत तक आने की संभावना है। यूआरएन कोर्ड जनरेट होने के बाद जून के प्रथम सप्ताह में छूटे हुए हितग्राहियों का स्मार्ट कार्ड बनाया जायेगा।
वर्तमान में चल रहे शिविरों में 1 लाख 11 हजार से अधिक हितग्राहियों का स्मार्ट कार्ड बन चुका है। इनमें राजनांदगांव, कवर्धा, कोंडागांव, बालोद, बलरामपुर, धमतरी, सरगुजा, सुकमा, दंतेवाड़ा, रायगढ़, जशपुर, नारायणपुर, बेमेतरा, कोरबा, कोरिया, बीजापुर, कांकेर एवं जांजगीर-चांपा के छूटे हुए हितग्राही शामिल है। गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा स्मार्ट हेल्थकार्ड में होने वाली चिकित्सा व्यय राशि 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है। जून माह में भारत सरकार के निर्देश पर शासकीय भवनों में शिविर लगाकर रायपुर में 15, 32, 41, दुर्ग में 11, 79, 20 बलौदाबाजार में 50, 205 गरियाबंद में 27, 651 मुंगली में 38051, बस्तर में 84, 919, महासमुंद में 523 सहित 5 लाख 93 हजार 909 कार्ड बनाये जायेंगे।
यहाँ भी देखे – रतनपुर-पाली मार्ग पर ट्रेलरों में जबर्दस्त भिड़ंत, चालक की मौत