EXCLUSIVE : विकास यात्रा से पहले बुजुर्ग महिला से दिया रमन सिंह को आशीर्वाद, टीका लगाया, 10 रुपए भी पकड़ाए, सीएम ने कहा यह 10 रुपए मेरे लिए 10 करोड़ के बराबर

दंतेवाड़ा/रायपुर। भाजपा चौथी बार सरकार बनाने के लिए विकास यात्रा निकाल रही है। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री ने शनिवार को दंतेवाड़ा से की। इस दौरान एक भावनात्मक मौका देखने को मिला। सीएम रमन सिंह यात्रा से पहले ग्रामीणों से मिल रहे थे उसी दौरान एक बुजुर्ग महिला कमला सीएम के पास आई और उन्हें यात्रा की सफलता के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने सीएम रमन सिंह को टीका लगाया और आशीर्वाद स्वरुप 10 रुपए भी दिए। उन्होंने सीएम का मुंह भी मीठा कराया, जिसे भारतीय संस्कृति में कोई भी शुभ काम शुरु करने से पहले किया जाता है। बुजुर्ग महिला ने रमन सिंह को ठीक वैसे ही विदा किया, जैसे कोई मां अपने बेटे को विदा करती है।
उन्होंने रमन सिंह को आशीर्वाद दिया कि वे अपने कार्य में निश्चित ही सफल होंगे। बुजुर्ग महिला का उल्लेख सीएम रमन सिंह ने अपने भाषण में भी किया उन्होंने कहा कि आज एक मां ने मुझे 10 रुपए दिए है। जिनकी कीमत रमन सिंह के लिए 10 करोड़ के बराबर है। मैं सालों से राज्य की जनता के लिए कार्य कर रहा हूँ। मुझे आप सबका प्यार और आशीर्वाद ही चाहिए। जो प्यार आज मुझे मिला वह मेरे लिए अविश्मरणीय है। मां (बुजुर्ग महिला) ने जो किया उससे यह साबित होता है कि जनता भाजपा और रमन सिंह के साथ है।
यहाँ भी देखे – EXCLUSIVE PHOTO, विकास यात्रा: रमन सिंह ने किया लोगों का अभिवादन, पारंपरिक वेशभूषा में दिखे लोग