छत्तीसगढ़

(बड़ी खबर) : विषाक्त मशरूम (फुटु) खाने से एक की मौत, तीन गंभीर

जगदलपुर। मारडूम थाना क्षेत्र के कुथर गुमियापाल निवासी बोजा की विषाक्त मशरूम (फुटु) खाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बोजा ने परिवार के साथ फुटु का सेवन किया था।

इसके बाद इन सभी की तबीयत खराब होने लगी। ग्रामीणों ने चिकित्सा सहायता के लिए 108 को बुलाया। उपचार के दौरान बोजा ने दम तोड़ दिया। जबकि उसकी पत्नी मेंडी, बेटा लखमू व बहू कुमली की हालत गंभीर बनी हुई है। मारडूम पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी देखे – कुरूद में शराब दुकान के सामने हुई युवक की हत्या

Back to top button
close