सियासत

‘आप’ का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को, उम्मीदवारों की घोषणा 21 मई को

रायपुर। आम आदमी पार्टी द्वारा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सभी 90 विधानसभा में 13 मई को आयोजित किया जा रहा है । इस सम्मेलन में बदलबो छत्तीसगढ़ के तहत आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तथा संगठन निर्माण पर रणनीतिक चर्चा बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ की जायेगी । इस सम्मेलन में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को पूरा करते हुए संभावित प्रत्याशियों की संगठन, संसाधन एवम प्रचार क्षमता का आंकलन प्रदेश पर्यवेक्षकों के द्वारा किया जायेगा ।


योग्य प्रत्याशियों की सूची तैयार कर राज्य समिति को प्रेषित किया जायेगा । राज्य समिति आवेदकों का पैनल केंद्रीय समिति को प्रेषित करेगी । केंद्रीय कार्यकारिणी की राजनैतिक मामलों की समिति पीएसी द्वारा प्रत्याशियों की योग्यता का आंकलन करने के पश्चात उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी । प्रथम चरण के प्रत्याशियों की घोषणा रायपुर में 21 मई को छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी एवं दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय करेंगे।

यहाँ भी देखे – विकास यात्रा में शामिल होने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे

Back to top button