Breaking Newsखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़

BREAKING: डम्पर ने डाहरिया दंपत्ति को लिया चपेट में, पत्नि की मौत, पति गंभीर

रायपुर। मंगलवार की सुबह रेलवे क्रासिंग के पास सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मंदिर हसौद पुलिस के मुताबिक कि चम्मन डहरिया और उसकी पत्नि सुषमा डहरिया मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एके 3229 से भानसोज से तूता जा रहे थे। सभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचआर 7206 ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिसेस सुषमा डाहरिया की मौके पर मौत हो गई। वह ठोकर के बाद गाड़ी से गिरी और चक्के के नीचे आ गई। हादसे की सूचना चम्मन के बड़े भाई गणेश कुमार ने पुलिस को दी।

     

यहाँ भी देखे – आदमखोर कुत्तों को तलाशने सरकार ले रही ड्रोन की मदद, एक्सपर्ट लगाए गए, झोंका गया पूरा अमला

Back to top button
close