क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

सरकारी स्कूल में 9वीं के छात्र की हत्या… इंटरवल के दौरान दो लड़कों ने छात्र के पेट में मारा चाकू… प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका, लड़की समेत 3 आरोपी हिरासत में…

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में मंगलवार दोपहर सरकारी स्कूल में घुसकर 9वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। छात्र इंटरवल के दौरान ही क्लास से निकलकर कैंपस में पहुंचा था। इसी दौरान दो लड़कों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। वारदात के बाद साथी छात्र उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां उपचार के दौरान मौत हो गई। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।

रामभाठा निवासी सागर टंडन (14) घर के पास ही स्थित कैलाश नाथ काटजू सरकारी स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र था। स्कूल में इंटरवल होने के बाद सभी छात्र-छात्राएं कैंपस में ही खेल रहे थे। कुछ लंच कर रहे थे। इसी दौरान दो लड़के अंदर घुस आए। उनमें और सागर के बीच विवाद होने लगा और कुछ देर में मारपीट शुरू हो गई। तभी एक लड़के ने चाकू निकाल कर सागर के पेट में मार दिया।

जान बचाकर स्टाफ रूम की ओर भागा छात्र, फिर वहीं गिर पड़ा
चाकू लगने पर सागर जान बचाकर क्लास से होता हुआ स्टाफ रूम की ओर भागा। इस दौरान सब जगह खून फैल गया। स्टाफ रूम में टीचर बैठ कर लंच कर रहे थे। सागर वहीं गिर पड़ा। इससे पहले की टीचर और अन्य स्टाफ कुछ समझ पाते अन्य छात्र भी पहुंच गए। सभी मिलकर सागर को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन हालत गंभीर देख वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मारने वाले आरोपी भी नाबालिग
बताया जा रहा है कि स्कूल में ही पढ़ने वाली किसी छात्रा का आरोपी एक लड़के से प्रेमप्रसंग है। वह सागर से सीनियर क्लास में पढ़ती है। यह भी बताया जा रहा है कि उस लड़की ने सागर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर अपने बॉयफ्रेंड से शिकायत की थी। इसे लेकर कुछ दिन पहले भी आरोपी और छात्र के बीच विवाद हो चुका है। तब मामला शांत हो गया था। यह भी बताया जा रहा है कि चाकू मारने वाले दोनों आरोपी नाबालिग हैं।

एक आरोपी हिरासत में, दूसरे की भी पहचान हुई
एडिशनल SP अभिषेक वर्मा ने बताया कि आपसी विवाद के चलते लड़कों ने छात्र को चाकू मारा है। मामले में लड़की समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पता चला है कि लंच ब्रेक के वक्त परिसर के बाहर पहुंचे आरोपियों ने सागर को पीटा था। सागर स्कूल के भीतर गया और लड़की को यह कहते हुए दो चांटा मारा कि उसने उनके बीच हुई बातचीत धांगरडीपा के लड़कों को क्यों बताई।

लड़की को चांटा मारने पर आया आरोपी को गुस्सा
लड़की फिर बाहर गई और दोनों आरोपियों से कहा, तुम लोगों को चमकाने के लिए बुलाई थी फिर उससे (सागर से) मारपीट क्यों की। उसने गुस्से में मुझे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद आरोपी तमतमा गया और स्कूल परिसर में घुसा और सागर को चाकू मार दिया। पुलिस ने दो आरोपी नाबालिगों को गिरफ्तार करने के साथ ही छात्रा को हिरासत में लिया है। हालांकि, अभी उससे सिर्फ पूछताछ करने की बात कही जा रही है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471