वायरल

VIDEO:रानू मंडल का एक और विडियों हुआ वायरल…मलयालम में गा रही है गाना…

मुंबई। टैलेंट को अगर मौका मिले तो वह क्या कुछ नहीं कर सकता। यही बात साबित की है कभी रेलवे स्टेशन पर भटकने वाली रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एक रियलिटी शो उन्हें अपने सेट पर ले आया।

यहां बतौर जज बैठने वाले दिग्गज सिंगर-म्यूजिशियन हिमेश रेशमिया ने रानू को मौका दिया और आज वह स्टार हैं।रानू को हमने हिंदी गाने गाते खूब देखा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह अब यहीं तक रुकने वाली नहीं हैं।



सोशल मीडिया पर रानू मंडल के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें रानू मंडल एक पुराने सुपरहिट मलयालम गाने को गाती नजर आ रही हैं। रानू एक वीडियो में तो क्यू कार्ड से पढ़कर गाने को गाती नजर आ रही हैं और दूसरे में एक मशहूर सिंगर के नोट्स को फॉलो कर रही हैं।


WP-GROUP

हालांकि वीडियो देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि रानू मलयालम में उतनी अच्छी नहीं हैं। क्योंकि वह इस तरह के रियलिटी शोज पर जा रही हैं तो जाहिर है इससे उनके लिए आगे के मौके खुल सकते हैं।

बता दें कि रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ सबसे पहले तेरी मेरी कहानी गाना गाया था जो कि देखते ही देखते सुपरहिट हो गया। इसके बाद उन्होंने कई और गाने भी गाए।

 

View this post on Instagram

 

#welcome @ranumondal.offical #asianet #asianetnews #love #support #india#comedystars

A post shared by Ranu Mondal⏺️ (@ranumondal.offical) on

यह भी देखें : 

मोदी की योजना पर RBI की नजर…मुद्रा लोन स्कीम पर जताई चिंता…बैंकों को दी सलाह…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471