
रायपुर। जेईई मेंस के रिजल्ट में प्रदेश भर के विद्यार्थियों ने अच्छी सफलता पाई है। खास बात यह है कि इस बार आदिवासी बाहुल क्षेत्रों से भी विद्यार्थियों को सफलता मिली है। प्रदेश भर के 356 में से 112 छात्रों को मेंस के एग्जाम में कामयाबी मिली है। जेईई मेंस 2018 का परीक्षा परिणाम प्रदेश के छात्रों के लिए काफी सुखद साबित हुआ है। रायपुर के 90 छात्रों में से 40 को सफलता मिली है। इनमें 59 छात्रों में 17 को सफलता मिली है।
इसी तरह अंबिकापुर के 51 में से 16, बिलसपुर 50 में 11, दुर्ग में 65 में 21, आदिवासी बाहुल क्षेत्र बस्तर के 41 में से 7 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। इस तरह प्रदेश भर से कुल 356 में से 112 छात्रों को कामयाबी मिली है। सबसे सुखद बात यह रही है कि राज्य शासन के पहल पर शुरू की गई संस्था प्रयास के छात्रों को सर्वाधिक सफलता मिली है।
यहाँ भी देखे – बच्ची की सूझबूझ ने टाल दी बड़ी साजिश, जब पूछा ‘पापा का कोड’ तो भाग गया युवक