बच्ची की सूझबूझ ने टाल दी बड़ी साजिश, जब पूछा ‘पापा का कोड’ तो भाग गया युवक

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम की एक सोसाइटी में रविवार की शाम एक बच्ची टहल रही थी। उसी वक्त सोसाइटी के गेट पहुंचे एक युवक ने उससे कहा कि उसके पापा का ऐक्सिडेंट हो गया है, वह उसे बुला रहे हैं। इसके बाद बच्ची ने पापा का कोड पूछा, तो युवक घबराया और वहां से फरार हो गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। रिपोट्र्स के मुताबिक, इंदिरापुरम की एक सोसाइटी में रविवार शाम करीब एक परिवार की 11 साल की बच्ची गेट नंबर तीन के आसपास टहल रही थी। इसी दौरान करीब 35 साल का युवक आया और बच्ची से कहा कि उसके पिता का एक्सिडेंट हो गया है. वह उसके साथ चले. बच्ची ने समझदारी दिखाते हुए पूछा, मेरे पापा का कोड क्या है? इस सवाल से युवक घबरा गया और वहां से फरार हो गया।
इसके बाद घर लौटकर बच्ची ने अभिभावकों को जानकारी दी. बच्ची की मां ने इस घटना की जानकारी आरडब्ल्यूए के एक सदस्य को दी है. लोगों ने बताया कि बच्चों के साथ बढ़ते अपराध देखते हुए सोसायटी के लोगों ने अपने बच्चों को सचेत किया है. अपने बच्चों को कोड सिस्टम से समझाया हुआ है। आरडब्ल्यूए के एक सदस्य ने बताया कि कोई अनजान व्यक्ति किसी बच्चे को बहला-फुसलाकर न ले सके, इसके लिए अभिभावकों ने बच्चों को कोड दिए हैं. बच्चे को पिता का नाम बताकर या कोई घटना होने का कहकर अपने साथ चलने के लिए कहे तो बच्चा उससे कोड पूछता है. संबंधित व्यक्ति सही कोड बताएगा तो ही बच्चा उसके साथ जाएगा। इस सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि घटना के बाद बच्ची के पिता मेंटिनेंस विभाग में जाकर सारे सीसीटीवी की फुटेज देख चुके हैं. किसी कैमरे में आरोपी सामने नहीं दिखा है। बच्ची का कहना था कि वह सामने आने पर आरोपी युवक को पहचान लेगी. आरोप है कि सीसीटीवी वारदात के समय बंद थे।
यहाँ भी देखे – लुटेरों ने बारूद से ही उड़ा दिया ATM, जलकर खाक हो गए 14 लाख