वायरल

VIDEO: टेकऑफ करते ही विमान का पहिया हुआ अलग… एयर एंबुलेंस की मुंबई में हैरतंगेज लैंडिंग…

कई बार मरीजों की मदद करने के लिए हवाई सेवा का भी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन एक एयर एंबुलेंस जो मरीज को लेकर नागपुर से हैदराबाद जा रही थी, उसे बीच में मुंबई की तरफ डाइवर्ट करना पड़ गया. जानकारी मिली है कि फ्लाइट जब नागपुर से टेक ऑफ करने जा रही थी, तब उसका एक टायर अलग हो कर जमीन पर गिर गया. ऐसे में उस फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.

एयर एंबुलेंस की मुंबई में हैरतंगेज लैंडिंग
C-90 एयरक्राफ्ट को नागपुर से हैदराबाद जाना था. एयर एंबुलेंस में कुल पांच लोग मौजूद थे, जिसमें 2 क्रू मेंबर, एक डॉक्टर और मरीज शामिल थे. लेकिन जैसे ही वो एयर एंबुलेंस नागपुर से टेकऑफ हुई, उसमें कुछ दिक्कत आने लगी. पता चला कि नागपुर एयरपोर्ट पर ही जब टेकऑफ की तैयारी थी, तब एक व्हील ही अलग होकर ग्राउंड पर गिर गया. परिस्थिति की गंभीरता को समझते हुए फ्लाइट में मौजूद पायलट ने सूझबूझ दिखाई और बैली लैंडिंग करने का फैसला लिया गया. नतीजा ये हुआ कि समय रहते वो फ्लाइट मुंबई में सुरक्षित लैंड करवाई गई. अब मरीज को मुंबई के ही एक अस्पताल में एडमित करवा दिया गया है.

सभी यात्री सुरक्षित
जानकारी मिली है कि फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री एकदम सुरक्षित हैं. इस हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जिन्हें देख समझा जा सकता है कि अगर समय रहते बैली लैंडिंग नहीं करवाई जाती, तो कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी. लेकिन क्योंकि पायलट समझदार था, ऐसे में ठीक समय पर ठीक फैसला लिया गया और तमाम यात्रियों को सुरक्षित मुंबई में लैंड करवाया गया.

इस घटना के बाद मुंबई एयरपोर्ट की तरफ से भी एक बयान जारी किया गया है. बयान में बताया गया है कि एक एयर एंबुलेंस की गुरुवार को रात 9 बजकर 9 मिनट पर मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग करवाई गई थी. यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पहले से ही हर जरूरी टीम को स्टैंड बाय पर रखा गया था. CISF, रेस्क्यू और मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद थीं. सिर्फ इस बात पर जोर दिया गया था कि तमाम यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए.

लैंडिंग के दौरान बरती गईं सावधानियां
बताया गया है कि सुरक्षित लैंडिंग के लिए रनवे पर ‘फोम’ तक डाल दिया गया था. ऐसा कहा गया है कि वो एयर एंबुलेंस आग भी पकड़ सकती थी, ऐसे में पहले से ही सभी सावधानियां बरती गई थीं. अब ना आग लगी और ना ही किसी तरह का कोई नुकसान हुआ है. विमान भी दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया है और तमाम यात्री भी सुरक्षित हैं. लेकिन इस घटना से सभी हैरान हैं. एक एयर एंबुलेंस के संग ऐसा कुछ हो जाना कई तरह के सवाल खड़े कर जाता है. अब लापरवाही किसके स्तर पर रही है, ये जांच का विषय है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471