Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

Indian Railway: 1 जुलाई से ट्रेन का सफर होगा महंगा, जानें AC और नॉन-एसी में कितना बढ़ा किराया

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका देते हुए 1 जुलाई 2025 से ट्रेन टिकटों के किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। रेलवे का कहना है कि बढ़ती मेंटेनेंस लागत और ऑपरेशनल खर्च को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

किस श्रेणी में कितना बढ़ा किराया?

  • नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने पर प्रति किलोमीटर 1 पैसा ज्यादा देना होगा।
  • एसी क्लास (AC 2-टियर, AC 3-टियर) में यह बढ़ोतरी 2 पैसे प्रति किलोमीटर की गई है।
  • सामान्य द्वितीय श्रेणी के यात्रियों के लिए 500 किमी तक किराया यथावत रहेगा, लेकिन 500 किमी से अधिक पर आधा पैसा/किमी बढ़ाया गया है।

दैनिक यात्रियों को राहत

शहरों में सबअर्बन ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट (MST) पर कोई बदलाव नहीं किया गया है, जिससे रोजाना यात्रा करने वालों को राहत मिली है।

तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम

  • 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य किया गया है।
  • 15 जुलाई से टिकट बुकिंग के दौरान आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, जिसे वेरीफाई करना अनिवार्य होगा।
  • ये नियम ऑनलाइन, रेलवे काउंटर और एजेंट्स से टिकट बुकिंग पर लागू होंगे।

असर क्या होगा?

रेलवे का दावा है कि ये बदलाव पारदर्शिता बढ़ाने और दलालों पर लगाम कसने के लिए हैं। हालांकि, लंबी दूरी के यात्रियों पर इसका आर्थिक असर पड़ेगा और टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पहले से अधिक जटिल हो सकती है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471