
छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 13066 हो गई है। दूसरी लहर का पीक गुजरने के बाद 17 जून की स्थिति में पिछले साल प्रदेश में 10 हजार एक्टिव मरीज थे। उसके बाद यानी 206 दिनाें बाद फिर सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंची है। वहीं, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3455 नए मरीज मिले हैं, जिसमें रायपुर के 1024 केस शामिल हैं। इस दौरान प्रदेश में गंभीर बीमारी वाले 4 मरीजों की मौत भी हुई है।
वहीं, प्रदेश में संक्रमण दर 7.43 फीसदी पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में कोरोना का पहला केस 19 मार्च 2020 को मिला और पहली लहर शुरू हो गई। 26 अगस्त को 130 दिन बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार पर पहुंची। उसके बाद संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ी। उसके बाद ढलान शुरू हुई। 17 जनवरी 2021 को एक्टिव केस का आंकड़ा फिर 10 हजार पहुंचा और लगातार केस कम होते गए। इस बीच मार्च में दूसरी लहर शुरू हो गई और में संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ने लगी और 23 मार्च को ठीक 81 दिन बाद राज्य में एक्टिव मरीज एक बार फिर दस हजार के पार पहुंच गए।
अप्रैल में लगातार केस बढ़ते गए। दूसरी लहर का पीक गुजरने के बाद 17 जून 2021 को संक्रमितों की संख्या घटकर दस हजार पहुंची। फिर केस लगातार कम होते गए। दिसंबर के पहले हफ्ते तक ही एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के करीब पहुंच गई, फिर 20 दिसंबर के बाद केस बढ़ने शुरू हुए थे।और 17 जून के बाद पूरे 206 दिन गुजरने पर सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंचा है। हालांकि राहत की बात ये है कि सक्रिय मरीजों के अनुपात में करीब एक प्रतिशत मरीज भी अस्पताल में भर्ती नहीं है। प्रदेश के 28 जिलों में सक्रिय मरीजों की सर्वाधिक संख्या रायपुर में है। उसके बाद बिलासपुर में 13 सौ से अधिक, रायगढ़ में 12 सौ से अधिक और दुर्ग में 11 सौ से अधिक सक्रिय मरीज हैं।
टीएस की रिपोर्ट निगेटिव
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। 2 जनवरी को कोरोना संक्रमित होने के बाद से वे होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे थे। 4 दिन तक किसी प्रकार के अन्य लक्षण नहीं दिखाई देने पर उन्होंने दोबारा कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
थोड़ी छूट भी: शादी रात 10 बजे समाप्त करने की शर्त खत्म
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद आनन-फानन में लागू की गई सख्तियों में कुछ राहत दे दी गई है। अब राजधानी में नाइट कर्फ्यू रात 9 नहीं बल्कि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। शादी समारोह भी रात 10 बजे तक ही आयोजित करने की शर्त खत्म कर दी गई है। शादियां तयशुदा मुहूर्त पर होगी। यानी जब जिसके लगन का मुहूर्त होगा, उसी समय में विवाह कार्यक्रम किया जा सकेगा।