Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

BREAKING: अजीत कुकरेजा का कांग्रेस व एमआईसी से इस्तीफा!

रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा सीट से टिकट की आस लगाए बैठे अजीत कुकरेजा का अचानक आज इस्तीफे वाला लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसी सूचना आ रही है कि रायपुर उत्तर से कुलदीप जुनेजा को फिर से मौका दिया जा सकता है, लेकिन अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। चूंकि शुरू से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि अजीत कुकरेजा का टिकट पक्का है।

मगर इस पर अब संशय हो गया है। कांग्रेस आज अपने बचे हुए उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। जिससे पहले इस तरह का लेटर जारी होना, इस बात का संकेत है कि अजीत कुकरेजा दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं।


द खबरीलॉल को यह लेटर सोशल मीडिया से मिला है। जिसमें कुकरेजा के इस्तीफा देने की बात लिखी हुई है। हालांकि पत्र में उनका हस्ताक्षर नहीं है। खबरीलॉल ने लेटर के आधार पर खबर बनाई है। वह अजीत कुकरेजा के इस्तीफे की पुष्टि नहीं करता…

Back to top button
close