छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: महापौर देवेंद्र यादव ने जाना MIC सदस्यों के परिजनों का हाल…वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की बात… कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए किए जा रहे उपाय और प्रयासों की जमीनी हकीकत की ली जानकारी…

भिलाई। भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव ने गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निगम के सभी एमआईसी मेम्बरों से बात चीत की। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते लॉकडाउन के इस अवसर पर लगातार किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली।

सभी से महापौर ने बारी बारी से पूछा कि एमआईएम मेम्बर अपने वार्ड में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए क्या प्रयास कर रहे हंै। वार्डो का नियमित सेनेटाइजेसन हो रहा है कि नहीं। उनके वार्ड क्षेत्र में सब को राशन मिल रहा है कि नहीं।

पार्षद निधि से ली गई सेनेटाइज व मास्क का वितरण सभी लोगों को किया गया कि नहीं। महापौर के जवाब पर एमआईसी नीरज पाल, लक्ष्मी पति राजू, सुशीला देवांगन ने बताया कि नियमित रूप से वार्डो का सेनेटाइजेसन का काम चल रहा है। यही नहीं सब को राशन मिल रहे है कि नहीं।

जिसके पास राशन कार्ड नहीं उनका भी राशन कार्ड बनवा रहे हैं। साथ ही लोगों को सेनेटाइज और मास्क भी बटवां रहे हैं। यही नहीं एमआईसी मेंबरों ने महापौर को बताया कि वे सब लगातार निगम द्वारा चलाए जा रहे कामों की नियमित निगरानी कर रहे हैं।

साथ ही वे जरूरमंद जिनके पास खाने के लिए जरूरी राशन नहीं उन्हें समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से 2 टाइम का भोजन व राशन भी दे रहे हंै। महापौर ने इन सभी के साथ ही शहर के जनता हालचाल भी जाना।

महापौर ने कहा कि सभी जिस तरह से अपनी जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वाहन कर रहे हैं। वैसे ही सभी अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे। हम जल्द ही कोरोना से जीत जाएंगे।

साथ ही महापौर में वार्डो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में सभी लोगो की सहभागिता की काफी सराहनीय की।

Back to top button
close