देश -विदेशस्लाइडर

बुजुर्ग को गलती से लगा दिए कोरोना के 5 टीके… इसके बाद मोबाइल पर आया होश उड़ाने वाले मैसेज…

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्वस्थ विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली जहां एक बुजुर्ग को कोरोना के 5 टीके लगा दिए और छठे के लिए मोबाईल पर मैसेज पर आ गया।

दरअसल सरधना के धर्मपुरी निवासी रामपाल (73) को कोरोना के दोनों टीके लगने के बाद उनको जो सर्टीफिकेट दिया गया है उसमें 3 बार में 5 डोज लगना दर्शाया गया है।

यही नहीं, रामपाल को कोरोना टीका लगने की छठी डोज की संभावित तिथि भी मोबाईल पर दे दी गई है। रामपाल हिंदू युवा वाहिनी में नगर संयोजक के साथ भाजपा नगर के बूथ अध्यक्ष हैं।

वहीं सी.एच.सी. प्रभारी डॉक्टर अमित कुमार त्यागी का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि इस तरह का मामला है तो जांच में शामिल किया जाएगा।

Back to top button
close